पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग की ₹21,406.36 करोड़ की लागत वाली 11,346 सड़कों और 730 पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास और कार्यारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाएं निर्धारित समय-सीमा में पूरी हों ताकि आम लोगों को जल्द से जल्द सुविधा मिल सके।
मुख्यमंत्री को ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने प्रजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सड़क और पुल निर्माण की अद्यतन स्थिति, नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण, मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना (अवशेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना और सुलभ संपर्कता योजना की प्रगति साझा की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और पुलों का बेहतर निर्माण एवं रखरखाव ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सराहनीय ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गांव और टोलों तक पक्की सड़क और बेहतर संपर्कता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण, बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता है।
ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम
कार्यारंभ: 5,047 सड़कें (8,893 किमी), लागत: ₹6,198 करोड़
शिलान्यास: 4,079 सड़कें (6,484 किमी), लागत: ₹5,627 करोड़
मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना
कार्यारंभ: 409 पुल, लागत: ₹1,859 करोड़
शिलान्यास: 295 पुल, लागत: ₹1,792 करोड़
राज्य योजना अंतर्गत कार्यारंभ: 5 योजनाएं, लागत: ₹48 करोड़
राज्य योजना अंतर्गत शिलान्यास: 24 योजनाएं, लागत: ₹279 करोड़
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष)
कार्यारंभ: 301 सड़कें (490 किमी), लागत: ₹618 करोड़
शिलान्यास: 1,908 सड़कें (3,397 किमी), लागत: ₹4,884 करोड़
सुलभ संपर्कता योजना
कुल 8 योजनाएं, लागत: ₹101 करोड़
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य:
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, और ग्रामीण कार्य विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।