पंजाब में चलती बस में हड़कंप, PRTC सवारियों ने देखा डरावना मंजर

Admin
2 Min Read

बठिंडा 
बस स्टैंड पर PRTC की बस में अचानक हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक बस में एक सांप घुस गया। बस बठिंडा से लुधियाना जा रही थी, लेकिन बठिंडा बस स्टैंड पर बस के अंदर एक सांप दिखाई दिया। इससे घबराया ड्राइवर बस से कूद गया और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। इससे बस स्टैंड पहुंची सवारियों की भी सांसें अटक गईं। बस को खोलकर जांच की गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक सांप नहीं मिला था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए  PRTC के कच्चे कर्मचारियों के नेताओं ने बताया कि जब  PRTC की बस अपने रूट पर जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थी, तो अचानक ड्राइवर की तरफ चार से 5 फीट लंबा सांप दिखाई दिया, जिससे ड्राइवर ने छलांग लगा दी और आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया गया और पूरी बस के विभिन्न हिस्सों को खोलकर बस की जांच की गई। काफी मशक्कत के बाद भी पीआरटीसी बस में घुसा सांप नहीं मिला। उधर, नेताओं ने कहा है कि हमने सांप पकड़ने वाली संस्थाओं को बुलाया है।

बस ड्राइवर ने बताया कि उसने 4-5 फीट लंबा सांप देखा था, जिसके बाद उसने लोगों को इकट्ठा किया। बस में सांप की तलाश की जा रही है, लेकिन यह मुश्किल है क्योंकि एक तो हमारा समय खराब हो गया और दूसरा, अब कोई हमारी बस में नहीं चढ़ेगा। 

Share This Article
Leave a Comment