शिकायतकर्ता ने विजिलैंस ब्यूरो से संपर्क कर लगाया था आरोप, नगर कौंसिल का अकाउंटेंट रंगे हाथों गिरफ्तार

Admin
1 Min Read

बरनाला
पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने नगर कौंसिल धनौला में तैनात अकाउंटेंट दीपक सेतिया को 11,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी धनौला कस्बे के निवासी एक ठेकेदार की शिकायत के बाद अमल में लाई गई है।

शिकायतकर्ता ने विजिलैंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि आरोपी ने 2,21,402 रुपए के उसके बकाया भुगतान चेक की क्लियरैंस करवाने के बदले 11,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पड़ताल के बाद विजिलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्त्ता से 11,000 रुपए रिश्वत लेते हुए दीपक सेतिया को रंगे हाथों काबू कर लिया। मौके से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है। इस संबंध में विजिलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में उक्त आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। 

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment