पंजाब में झमाझम बारिश, 11 जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी: मौसम विभाग

Admin
1 Min Read

पंजाब
मौसम विभाग के अनुसार 11 जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसमें  पटियाला, SAS नगर (मोहाली), फतेहगढ़ साहिब, चंडीगढ़, रूपनगर (रोपड़), मोगा, फरीदकोट, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला और लुधियाना शामिल है।
 
उधर, जिला अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब में भारी बारिश के बीच बड़ी गिनती में संगते नतमस्तक होने पहुंच रही है। वहीं उक्त अलौकिक नजारें को लोग अपने कैमरे में कैद करते नजर आ रहे है।  इसी तरह आने वाले 3 से 4 दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। 

Share This Article
Leave a Comment