भाग्य चक्र: गंगा दशहरा पर क्या करें उपाय? जानें इसका राशियों पर असर

फैंस का पसंदीदा शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 17 साल बाद लौट रहा है. खुशी की बात ये है कि शो में लीड रोल पुरानी स्टारकास्ट निभा रही है. स्मृति ईरानी टीवी पर कमबैक कर रही हैं. वो शो में तुलसी का किरदार निभाएंगी. अमर उपाध्याय मिहिर के रोल में नजर आएंगे. शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

aagaaztimesnews
0 Min Read

भारतवर्ष की संस्कृति में गंगा को जीवनदायिनी माता माना जाता है. 5 जून 2025, गंगा दशहरा के विशेष अवसर पर, ‘भाग्य चक्र’ कार्यक्रम में गंगा के अवतरण, पूजा विधान और पौराणिक महत्व पर प्रकाश डाला गया, जिसमें बताया गया कि गंगा का जल पुण्य देता है और पापों का नाश करता है. देखें सभी 12 राशियों का राशिफल.

Share This Article
Leave a Comment