बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ कल यानी 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बड़े सितारों से सजी ये फिल्म चर्चा में इसलिए है क्योंकि इसमें 2 क्लाइमैक्स होंगे. यानी दो वर्जन में अलग-अलग क्लाइमैक्स होगा. दो अलग-अलग किलर होंगे.
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इसे लेकर कहा था कि ‘मैं पिछले 30 सालों से इस पर काम कर रहा था कि कैसे इसे अलग बनाया जाए, जो दर्शकों को थिएटर से बाहर निकलने के बाद लंबे समय तक बात करने पर मजबूर कर दे. इसलिए मैं ऐसी कहानी लेकर आया, जिसमें हर थिएटर में एक अलग किलर होगा.’
लेकिन क्या आप जानते हैं 2 क्लाइमैक्स वाला कॉन्सेप्ट पहले ही एक साउथ मूवी में दिख चुका है. जिसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की एंट्री होते-होते रह गई थी.
कौन-सी थी 2 क्लाइमैक्स वाली फिल्म?
ये बात साल 1998 की है. जब मलयालम भाषा की मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म आई जिसका नाम था ‘हरिकृष्णन’. इसमें दो लीड एक्टर मोहनलाल और ममूटी थे. जबकि लीड एक्ट्रेस में जूही चावला थीं. मलयालम सुपरस्टार ममूटी और मोहनलाल को साथ देख रिलीज से पहले ही माहौल बन गया था. जिस वजह से ये फिल्म सुपरहिट हुई. हालांकि मजेदार बात ये थी कि इस मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमैक्स थे. जो दोनों एक्टर्स के फैन बेस को देखते हुए रखे गए थे.
शाहरुख के साथ तैयार होता तीसरा क्लाइमैक्स
फिल्म के पहले क्लाइमैक्स में जूही चावला ने मोहनलाल को चुना था. जबकि दूसरे क्लाइमैक्स में जूही चावला को ममूटी के साथ देखा गया था. दरअसल ये फैसला इसलिए लिया गया था ताकि दोनों ही एक्टर्स के फैंस नाराज न हो. बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म मेकर्स ने तीसरे क्लाइमैक्स की भी तैयारी कर ली थी. जिसके लिए फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो होने वाला था. इसमें जूही चावला के प्रेमी का रोल निभाने का ऑफर शाहरुख खान को मिला था. लेकिन कुछ कारणों के चलते इसे कैंसिल करना पड़ गया था.