छत्तीसगढ़: बिलासपुर के बाजार में लगी भीषण आग… 15 दुकानें जलकर खाक

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के एक बाजार में बुधवार तड़के आग लगने से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी.

aagaaztimesnews
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के एक बाजार में बुधवार तड़के आग लगने से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार में सुबह करीब 3 बजे हुई. स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) विवेक पांडे ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. हालांकि, सुबह आग पर काबू पाने से पहले एक गोदाम, कपड़ों की दुकान और एक भोजनालय समेत 12 से 15 व्यापारिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गए.

फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं किया जा सका है. अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं,  दुकान मालिकों ने बताया कि इस घटना में उनका लाखों से ज्यादा का नुकसान हुआ है. 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट से बाजार में आग लग गई. जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाया. फिलहाल इस घटना में कई व्यापारिक प्रतिष्ठान जल गए. जिससे लाखों से ज्यादा का नुकसान हुआ है. 

Share This Article
Leave a Comment