Bengaluru Stampede: इधर भगदड़ में लोग मरते रहे, उधर कोहली के पास VIP सीट पर मंत्री के बेटे को बिठाने में जुटा रहा प्रशासन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा, "महाकुंभ के दौरान भी भगदड़ हुई थी. ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. स्टेडियम में छोटे गेट थे. लोग गेट से घुस गए. गेट तोड़ दिए. तभी भगदड़ मच गई. किसी को उम्मीद नहीं थी."

aagaaztimesnews
2 Min Read

कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार शाम को उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न में शामिल होने के लिए सड़कों पर बेहिसाब भीड़ जुट गई. शहर के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर करीब 3 लाख लोग जमा हो गए. स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ में दस से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें किसी भी शख्स को आरोपी नहीं बनाया गया है.

इस पूरे माहौल में ध्यान देने वाली बात ये रही कि आम अवाम स्टेडियम के बाहर इंतजार कर रही थी, अचानक भगदड़ मची, लोग मरते और घायल होते रहे. वहीं, दूसरी सर मंत्री के बेटों को विराट कोहली के साथ खड़े किए जाने के लिए मंच पर भेजने की तैयारी चल रही थी. 

राज्य सरकार के कार्यालय विधान सौध के अंदर एक सरकारी कार्यक्रम था और फिर भी मंत्री के परिवारों को प्रवेश मिला.

आरसीबी ने इस हादसे पर क्या कहा?

आरसीबी ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा, “टीम के इंतजार में बेंगलुरु में लोगों की भीड़ के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से हम बहुत दुखी हैं. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. आरसीबी दुखद मौत पर शोक व्यक्त करता है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है. स्थिति से अवगत होने के तुरंत बाद, हमने तुरंत अपने प्रोग्राम में बदलाव किया और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया. हम अपने सभी समर्थकों से गुजारिश करते हैं कि सुरक्षित रहें.”

Share This Article
Leave a Comment